क्रेडिट कार्ड से प्वाइंट्स कैसे कमाएं :- आज के समय में, क्रेडिट कार्ड न केवल एक भुगतान उपकरण है, बल्कि यह आपको विभिन्न फायदे और इनाम भी देता है। जब आप क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं, तो कई कार्ड कंपनियां आपको प्वाइंट्स, कैश बैक या अन्य पुरस्कार देती हैं। इन प्वाइंट्स को आप विभिन्न चीजों पर खर्च कर सकते हैं जैसे कि फ्लाइट टिकट, होटल स्टे, शॉपिंग, या यहां तक कि कैश बैक के रूप में भी। लेकिन सवाल यह उठता है कि क्रेडिट कार्ड से प्वाइंट्स कैसे कमाएं? आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से। क्रेडिट कार्ड से प्वाइंट्स कैसे कमाएं 1. क्रेडिट कार्ड की कैटेगरी का चुनाव करें प्वाइंट्स कमाने के लिए सबसे पहले यह महत्वपूर्ण है कि आप जिस क्रेडिट कार्ड का उपयोग करें, वह आपके खर्चों के प्रकार के लिए उपयुक्त हो। उदाहरण के लिए, अगर आप यात्रा करना पसंद करते हैं, तो यात्रा संबंधित क्रेडिट कार्ड चुनें। अगर आप रेस्टोरेंट्स में अधिक खर्च करते हैं, तो ऐसे कार्ड का चयन करें जो रेस्टोरेंट खर्चों पर अधिक प्वाइंट्स ऑफर करता हो। कुछ सामान्य क्रेडिट कार्ड कैटेगरी हैं: ट्रैवल कार्ड – जो यात्रा संबंधित खर्चों पर अ...
लिंक पाएं
Facebook
X
Pinterest
ईमेल
दूसरे ऐप
एक गिलास ठंडा पानी की कहानी | bedtime story for kids in hindi
लिंक पाएं
Facebook
X
Pinterest
ईमेल
दूसरे ऐप
-
एक गिलास ठंडा पानी की कहानी
यह कहानी है ऐसे कर्मचारी की है जिसको बात बात पर गुस्सा आ जाता था यह कहानी उन सभी को सुनना चाहिए जिनको बात बात पर गुस्सा आ जाता है तो आज हम लेकर आए हैं एक गिलास ठंडा पानी की कहानी चलिए इस कहानी को शुरू करते हैं।
एक सरकारी दफ्तर में फॉर्म भरवाने के लिए एक लंबी लाइन लगी हुई थी। एक आदमी जो इस लाइन के आखिर में लगा था उसने देखा कि लाइन के शुरू में एक महिला जो फॉर्म भर रही थी उस टेबल पर बैठा क्लर्क बड़ी तेज आवाज में गुस्से से चिल्ला रहा था।
बेचारी महिला सेहमी सी उसकी सारी बातें सुन रही थी। उसकी गलती बस इतनी थी कि उसने फॉर्म में कुछ गलत डिटेल भर दी थी। क्लर्क इसी बात से उस पर गुस्सा था और कह रहा था कि तुम्हें दिखाई नहीं देता कि क्या लिखने के लिए कहा गया है और तुम क्या लिख रही हो।
लाइन की आखिर में लगा वो आदमी अपनी लाइन छोड़कर उस क्लर्क के टेबल के पास आता है और उस टेबल के बाजू में रखे पानी के मटके से एक गिलास पानी भर के उस क्लर्क को पीने के लिए देता है। क्लर्क पहले उसे देखकर उस पर भी गुस्सा हो जाता है और कहता है कि यह क्या बदतमीजी है।
लेकिन वह पानी का गिलास लेकर पी लेता है। आदमी कहता है कि सर आप ज्यादा परेशान लग रहे हैं ये ठंडा पानी पी लीजिए थोड़ा आराम हो जाएगा। पानी पीने के बाद सच में क्लर्क का गुस्सा थोड़ा शांत होता है और वह उस आदमी से कहता है कि मैं अपने काम के बारे में बहुत सख्त हूँ।
जब कोई भी छोटी सी गलती करता है तो मुझे बहुत गुस्सा आ जाता है और इसीलिए इस ऑफिस का चपरासी भी मुझे पानी नहीं देता है। क्लर्क की बातें सुनने के बाद वह आदमी फिर से अपनी जगह लाइन में जाकर लग गया। उसके बाद उस क्लर्क ने सभी लाइन में लगे लोगों से अच्छे से बात की और सबके सवालों को बड़ी शांति से जवाब दिए।
लाइन में आखिर में लगा आदमी भी अपना फॉर्म भरने के बाद अपने घर लौट गया। इस आदमी को शाम को एक कॉल आया। कॉल पर उसे एक आदमी ने कहा कि पहचाना मुझे? उस आदमी ने कहा नहीं आप अपनी पहचान तो दीजिए।
कॉल के दूसरी तरफ से आदमी बोला कि मैं वही क्लर्क हूं जिसे आप आज ऑफिस में मिले थे और जिसे आपने एक गिलास ठंडा पानी पिलाया था। मैं आपका बहुत आभारी हूं। आपने जो गुस्सा ठंडा करने का रामबाण इलाज दिया है उससे मुझे बहुत फायदा हुआ है।
आदमी कुछ समझ नहीं पा रहा था तब क्लर्क ने उसे समझाया कि मेरी बीवी और मां हमेशा छोटे-मोटे बातों पर लड़ते रहती है, झगड़ती रहती है। आज जब मैं ऑफिस से घर पहुंचा तब भी वह दोनों झगड़ा कर रही थी। उन दोनों का गुस्सा देखकर मुझे आपकी याद आई तो मैंने भी उन दोनों को एक एक गिलास ठंडा पानी पीने के लिए दिया।
थोड़ी ही देर में दोनों का गुस्सा गायब सा हो गया। तब से वे दोनों अच्छे से मुस्कुरा के बातें कर रही है। एक और बात मैं आपसे कहना चाहता हूं की अगर आज अब तक आपने खाना नहीं खाया है तो आप हमारे घर आकर खाना खा लीजिए।
आदमी बोला मुझे समझ नहीं आ रहा है की आप इतनी सी बात के लिए मुझे खाना क्यों खिलाना चाहते हैं? तब क्लर्क ने उसे बताया कि एक गिलास ठंडा पानी इतना बड़ा चमत्कार कर सकता है तो सोचिए खाने का क्या असर होगा।
शिक्षा - दोस्तों, हर बात का उसी वक्त रिएक्शन देना या जो मन में विचार आए वह बोल देना बिल्कुल सही नहीं है। थोड़ी देर सोचकर, थोड़ी देर रुककर हम कई ऐसे शब्दों को सामने वाले तक पहुंचने से रोक सकते हैं जिनसे उनको दुख हो सकता है या जिनसे रिश्ते बिगड़ सकते हैं।
क से शुरू होने वाले शब्द Hello दोस्तों इस आर्टिकल में 500 से ज्यादा क से शुरू होने वाले शब्द व वाक्य के बारे में विस्तार से समझेंगे। क से शुरू होने वाले शब्दों का प्रयोग हिन्दी भाषा के कई वाक्यों में होता हैं। क से शुरू होने वाले शब्द कक्षा 1 से लेकर कक्षा 8 तक पढ़ने वाले विद्यार्धियों को क से शुरू होने वाले शब्द को पढ़ने और लिखने मे परेशानी होती है आज इस आर्टिकल मे आप क से शुरू होने वाले शब्द व वाक्य को पढ़ना और लिखना सीख जाएंगे। 500 से ज्यादा क से शुरू होने वाले शब्द को हमने एक साथ लिख दिया है आपको इस आर्टिकल मे क से शुरू होने वाले दो अक्षर वाले शब्द, क से शुरू होने वाले तीन अक्षर वाले शब्द, क से शुरू होने वाले चार अक्षर वाले शब्द, क से शुरू होने वाले पांच अक्षर वाले शब्द मिलेंगे। अगर आपको और अधिक शब्दों की जरूरत हो तो हमें बताइए हम इस लिस्ट में और अधिक शब्दों को जोड़ देंगे। क शुरू होने वाले शब्द व वाक्य का यह आर्टिकल बच्चों के लिए बहुत ही उपयोगी रहेगा क...
500+ Badi ee Ki Matra Wale Shabd | बड़ी ई की मात्रा के शब्द Hello दोस्तों आज हम जानेंगे बड़ी ई की मात्रा वाले शब्द तथा वाक्य हिंदी में। अगर आप बड़ी ई की मात्रा वाले शब्द ढूंढ रहे हैं तथा बड़ी ई की मात्रा वाले वाक्य ढूंढ रहे हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हुए हैं। आपको इस पोस्ट में बड़ी ई की मात्रा वाले शब्द हिंदी में तथा बड़ी ई की मात्रा वाले वाक्य भी मिलेंगे। ई की मात्रा वाले शब्द आज के समय में शिक्षा भी ऑनलाइन दी जा रही है तो हमने भी सोचा कि क्यों ना बच्चों को कुछ ऑनलाइन जानकारी दी जाए जो उन्हें पढ़ाई में काम आ सके। इसलिए आज हम इस पोस्ट के माध्यम से बड़ी ई की मात्रा वाले शब्द हिंदी में जानेंगे। इससे पहले हम बिना मात्रा वाले शब्द हिंदी में पढ़ चुके हैं। अगर आपने उस पोस्ट को नहीं पढ़ा तो आप जरूर पढ़ें। उससे आपको बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। पहले हम बड़ी ई की मात्रा वाले शब्द को जोड़ने के क्रम को समझ लेते हैं । जैसे - च + ी + न + ी= चीनी ग + र +ी + ब = गरीब क + ी + म + त = कीमत म + र +ा + ठ + ी = मराठी ि + ग + ल + ह +र + ी ...
आपका हमारी वेबसाइट Barakhadi.in में आपका स्वागत है अगर आप रोजाना बोलने वाले शब्द अंग्रेजी मे या Daily Use English Words with Hindi Meaning, Daily Use English Words in hindi ढूंढ रहे हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हुए हैं आपको इस आर्टिकल में Daily Use English Words with Hindi Meaning मिल जाएंगे। Daily Use English Words in hindi और इसके अलावा हमने इस आर्टिकल में Daily Use English Words in hindi वीडियो भी डाला हुआ है आप उस वीडियो को जरूर देखें जिससे कि आपको पढ़ने में आसानी होगी चलिए इस आर्टिकल को शुरू करते हैं और जानते हैं रोज बोले जाने वाले अंग्रेजी शब्द । 240+ Daily Use English Words with Hindi Meaning Come (कम) - आना Go (गो) - जाना You (यू) - तमु , आप me (मी) - हम both (बोथ) - दोनों All (आल) - सभी Each ( ईच) - प्रत्येक Other (अदर) - अन्य Some (सम) - थोड़ा, कोई, कुछ Any (एनी) - कोई, कोई एक In (इन) - अदंर Our (आउट) - बाहर forget (फारगेट) - भूलना Miss (मिस) - याद करना Learn (लर्न) - सीखना, याद करना Study (स्टडी) - पढ़ना Write (राइट) - लिखना Life (लाइफ) - ज...
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें