ख से बनने वाले वाक्य हिंदी में
- राहुल खुदकुशी कर रहा है।
- राम बहुत खुशनसीब है।
- राजकुमार खड़कपुर जा रहा है।
- राहुल बाजार से सब्जी खरीदकर लाया है।
- दीपक ने खंजर चलाया।
- जंगल का शेर बहुत खूंखार है।
- कुलदीप बहुत खुदगर्ज है।
- मेरा घर खपरैल का है।
- रमेश आग से खिलवाड़ मत कर।
- किसान खेत जोत रहा है।
- किसान हल खींच रहा है।
- एक बदलाव खुद में लाना है।
- दिनेश खच्चर चरा रहा है।
- दिलीप तुम्हारे खिलाफ खड़ा है।
- नंदनी खगोलशास्त्र पढ़ रही है।
- राम को खजाना मिल गया।
- श्याम का खानपान सही है।
- राधेश्याम खुदाई कर रहा है।
- दीपक खूनी बन गया है।
- आज का खेल खत्म हो गया।
- खुदा ने मेरा काम कर दिया।
- मेरी ख्वाहिश पूरी हो गई।
- मैं भैंस खरीदकर लाया हूँ।
- मुझे खीरा बहुत पसंद है।
- मेरे शरीर में खुजली हो गई।
- मेरी खोपड़ी दर्द कर रही है।
- मैं खटिया पर बैठा हूं।
- तुम बहुत खुशनसीब हो।
- राधा कृष्ण को देख रही है।
- मेरा एक ख्वाब है।
ख से शुरू होने वाले शब्द से संबंधित प्रश्न [ FAQ ]
प्रश्न. 1 ख से क्या होता है ?
उत्तर - ख से बहुत से शब्द बनते हैं पहले हम ख से बनने वाले शब्द को जोड़कर बताते हैं ।
जैसे- ख + ग = खग
ख + ब + र = खबर
ख + ल + ल = खलल
ख + ा + न = खान
इत्यादि, अगर हम अक्षर को अलग-अलग करके जोड़कर पढ़े तो हम जल्दी पढ़ना सीख जाएंगे
प्रश्न 2. खे अक्षर पर कौन कौन से नाम आते हैं ?
उत्तर - खे अक्षर से बहुत से नाम आते हैं जैसे - खेम, खेमचन्द, खेमप्रकाश, खेमराज, खेवनहार
प्रश्न 3. इ से क्या शब्द बनता है ?
उत्तर इसे बहुत से शब्द बनते हैं जैसे- इस, इन्हें, इमरान, इमारत, इटली, इमली, इटावा, इकट्ठा , इच्छा इत्यादि।
प्रश्न 4 . ख से 50 शब्द ?
उत्तर - ख से 50 शब्द - खीरा, खुदा, खुशी, खूब, खूंटा, खून, खुनी, खूब, खूबी, खेड़ा, खेद, खेदा, खेना, खेप, खेल, खेवा, खंड, खंभा, खग, खट्टा, खड़ा, ख़त, खुद, खुश, खुदाई, खुदा, खुदापरस्ती, खुलासा, खुली, खुखरी, खुजली, खुजलाहट, खुजलाना, खुन्नस, खुशबू, खुराक, खुराना, खुर्द, खुदरा, खुमार, खुरजी, ख़ुरमा, खुरहा, खुराक, खुलना, खुलासा, खेवक, ख़ैरात, खोखला
प्रश्न 5. ख से तीन अक्षर वाले शब्द ?
उत्तर - खपत, खपाना, ख़बर, ख़मीर, ख़याल, ख़याली, खरब, खरल, खरहा,खुदाई, खराद, ख़राब, खराश, खरीद, खरीफ, खरोंच, खातिर, खंडन, खंडित, खगोल,खिचड़ी, खिड़की, खिताब, खिलना, खिलाड़ी, खिलाना,
प्रश्न 6. ख से दो अक्षर वाले शब्द ?
उत्तर - खूंटा, खून, खुनी, खूब, खूबी, खेड़ा, खेद, खेदा, खेना, खेप, खेल, खेवा, खंड, खंभा, खग, खट्टा, खड़ा, ख़त, खत्म, खफा, खरा, खर्च, खल, ख़स्ता, खोट
प्रश्न 7. ख से शब्द बिना मात्रा वाले ?
उत्तर - खग, खर, खह, खल, खन, खई, खक, खप, खज, खठ, खछ, खध, खय, खघ, खट, खश, खक्ष, खज्ञ, खनन, खनक, खलल, खपत,
इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
जवाब देंहटाएंGk Questions
जवाब देंहटाएंIndia Gk Questions
Science Gk Questions
Haryana Gk Questions