संदेश

सितंबर, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

क्रेडिट कार्ड से प्वाइंट्स कैसे कमाएं ? How to Earn Points from Credit Card

चित्र
 क्रेडिट कार्ड से प्वाइंट्स कैसे कमाएं :- आज के समय में, क्रेडिट कार्ड न केवल एक भुगतान उपकरण है, बल्कि यह आपको विभिन्न फायदे और इनाम भी देता है। जब आप क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं, तो कई कार्ड कंपनियां आपको प्वाइंट्स, कैश बैक या अन्य पुरस्कार देती हैं। इन प्वाइंट्स को आप विभिन्न चीजों पर खर्च कर सकते हैं जैसे कि फ्लाइट टिकट, होटल स्टे, शॉपिंग, या यहां तक कि कैश बैक के रूप में भी। लेकिन सवाल यह उठता है कि क्रेडिट कार्ड से प्वाइंट्स कैसे कमाएं? आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से। क्रेडिट कार्ड से प्वाइंट्स कैसे कमाएं 1. क्रेडिट कार्ड की कैटेगरी का चुनाव करें प्वाइंट्स कमाने के लिए सबसे पहले यह महत्वपूर्ण है कि आप जिस क्रेडिट कार्ड का उपयोग करें, वह आपके खर्चों के प्रकार के लिए उपयुक्त हो। उदाहरण के लिए, अगर आप यात्रा करना पसंद करते हैं, तो यात्रा संबंधित क्रेडिट कार्ड चुनें। अगर आप रेस्टोरेंट्स में अधिक खर्च करते हैं, तो ऐसे कार्ड का चयन करें जो रेस्टोरेंट खर्चों पर अधिक प्वाइंट्स ऑफर करता हो। कुछ सामान्य क्रेडिट कार्ड कैटेगरी हैं: ट्रैवल कार्ड – जो यात्रा संबंधित खर्चों पर अ...

Flight 571 की पूरी कहानी || Mystery of Flight 571 || World's Greatest Miracle

चित्र
यह दिल दहला देने वाली कहानी शुरू होती है 12 अक्टूबर 1972 को साउथ अमेरिका के यूरुग्वे देश से एक चार्टिट प्लेन उड़ान भरता है जिसको चिली देश की राजधानी सैंटियागो में पहुंचना है। इस प्लेन में बैठे हैं रग्बी प्लेयर्स और उनका मैच देखने जा रहे हैं उनके फैमिली मेंबर्स और उनके रिलेटिव और उनके यार दोस्त।  इस प्लेन में टोटल 45 पैसेंजर हैं जिनमें नौ क्रू मेंबर हैं यह फ्लाइट 3 घंटे में अपनी डेस्टिनेशन पर पहुंच जाएगी लेकिन रास्ते में इनको एंडीज की पहाड़ियों को पार करना होगा। लेकिन दुर्भाग्य से आगे चलकर मौसम खराब मिलता है इस वजह से इस फ्लाइट को रास्ते में ही अर्जेंटीना में मेंडोजा शहर में लैंड कराया जाता है।  यह फ्लाइट रात भर वहीं रुकती है और अगले दिन यानी 13 अक्टूबर को उड़ान भरने के लिए तैयार होती है लेकिन परेशानी यह है कि अभी भी मौसम खराब है लेकिन अच्छी बात यह है कि इस फ्लाइट का जो पायलट है वह इस रूट से पहले भी 29 बार उड़ान भर चुका है ।  इस वजह से उसे पूरा आईडिया है कि इन एंडीज की पहाड़ियों को कैसे पार करना है पायलट के कॉन्फिडेंस की वजह से यह फ्लाइट 13 अक्टूबर को दोपहर के 2:18 पर फिर स...